Bilaspur News:– महिला नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने ऑफिस में घुसकर सीएमओ को गाली गलौज करते हुए दी धमकी, वीडियो वायरल

Bilaspur News:– महिला नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने सीएमओ कार्यालय में घुसकर सीएमओ को गाली गलौज करते हुए धमकाया। कर्मचारियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित सीएमओ ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है।
Bilaspur बिलासपुर।
मल्हार नगर पंचायत के अध्यक्ष और उसके पति ने सीएमओ के आफिस में घुसकर गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इसका वहां के कर्मचारियों ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर पंचायत सीएमओ ने इसकी शिकायत मल्हार पुलिस चौकी में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने की शिकायत की है। सीएमओ ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर करीब दो बजे वे आफिस पहुंचे। इस दौरान उनके आफिस के गेट के पास ही बैठी नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट ने उन्हें रोक लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके पति ने सीएमओ से कमीशन की मांग की। इसका विरोध करने पर पति-पत्नी ने उनसे गाली-गलौज की। तब सीएमओ अपने कार्यालय में चले गए। पति-पत्नी उनके कार्यालय में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा मच गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके पति की हरकतों का वीडियो बना लिया। अब नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके पति की हरकतें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
कलेक्टोरेट पहुंचे अधिकारी:–
कार्यालय में हुई घटना की जानकारी सीएमओ ने तत्काल कलेक्टर को दी। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। इधर गुरुवार को अधिकारी और नगर पंचायत के कर्मचारी कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर संजय अग्रवाल को दी। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
आए दिन मांगते हैं रुपये:–
नगर पंचायत के सीएमओ ने पुलिस को बताया कि अध्यक्ष और उसके पति आए दिन उन्हें फोन कर रुपये मांगते हैं। हर काम के लिए कमीशन की मांग की जाती है। रुपये नहीं देने पर कर्मचारियों से हुज्जतबाजी और गाली-गलौज की जाती है। इससे पहले भी नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके पति ने सीएमओ से हुज्जतबाजी और गाली-गलौज की थी, तब नगर पंचायत के पार्षदों और कर्मचारियों के बीच मामला सुलझा लिया गया था।
Live Cricket Info

