BALCO Accident News:– बालको प्लांट में बड़ा हादसा, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल, गिरी 20 साल पुरानी राख फिल्टर यूनिट

कोरबा – देश की औद्योगिक धरोहर माने जाने वाले बालको एल्यूमिनियम प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में स्थापित करीब 20 साल पुराना राख फिल्टर (Electrostatic Precipitator – ESP) अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के दौरान कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। कर्मचारियों ने बताया कि वे इस हादसे से बाल-बाल बचे।
जानकारी के अनुसार, ईएसपी का निर्माण सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-05 में कराया गया था। लंबे समय से इसकी स्थिति जर्जर बताई जा रही थी। घटना के बाद एक बार फिर सुरक्षा मानकों और रखरखाव प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पहले भी हो चुका है चिमनी हादसा
बालको प्लांट में हादसों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां चिमनी गिरने की बड़ी घटना घट चुकी है। उस घटना के बाद उम्मीद थी कि प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगा, लेकिन ताज़ा घटना बताती है कि पिछले हादसों से कोई सबक नहीं लिया गया।
प्रबंधन और श्रम विभाग की लापरवाही पर सवाल
लगातार हो रहे हादसे न केवल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं, बल्कि श्रम विभाग की निरीक्षण व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा करते हैं। विशेषज्ञों और श्रमिक संगठनों का कहना है कि यदि समय-समय पर तकनीकी जांच और सुरक्षा ऑडिट गंभीरता से किए जाते, तो इस तरह की घटनाएं टाली जा सकती थीं।
Live Cricket Info


