CG IPS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के यह आईपीएस होंगे प्रतिनियुक्ति पर रवाना, सीबीआई में एसपी पद पर पदस्थापना का आदेश गृह मंत्रालय ने किया जारी

CG IPS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष सिंह को प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर पदस्थ करने का आदेश मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) ने जारी किया है। 21 अक्टूबर 2025 को गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उनका कार्यकाल सीबीआई में ज्वाइनिंग की तिथि से अगले पांच वर्ष या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) रहेगा। फिलहाल आशुतोष सिंह महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
Raipur | रायपुर। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईपीएस अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना का आदेश जारी किया है। 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह को सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि अधिकारी को प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया जाए ताकि वे अपने नए दायित्व का कार्यभार ग्रहण कर सकें। आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार अधिकारी को तीन सप्ताह के भीतर रिलीव करे, ताकि वे जल्द से जल्द सीबीआई में अपनी नई पदस्थापना संभाल सकें।
दीपावली के दूसरे दिन केंद्र सरकार की ओर से जारी यह आदेश आईपीएस आशुतोष सिंह के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हुआ है।
कौन हैं आईपीएस आशुतोष सिंह?
आशुतोष सिंह, छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में महासमुंद जिले के एसपी हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी हैं। उनका जन्म 9 मार्च 1986 को हुआ था। उनके पिता रेलवे में इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे।
आशुतोष सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से पूरी की। दसवीं में उन्होंने 88 प्रतिशत अंक और बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र विषय लेकर स्नातक (B.A.) की डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर (M.A.) किया। उन्होंने इसके साथ ही नेट–जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की और एम.फिल. में नामांकन लिया।
एम.फिल. के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। पहले प्रयास में वे साक्षात्कार चरण तक पहुंचे, लेकिन चयन नहीं हो सका। दूसरे प्रयास में उन्होंने पूरे समर्पण के साथ परीक्षा दी और 225वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुए। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ। यूपीएससी में चयन से पहले आशुतोष सिंह चार अन्य सरकारी सेवाओं में भी चयनित हो चुके थे, लेकिन उन्होंने किसी में जॉइन नहीं किया और सिविल सेवा को ही अपना अंतिम लक्ष्य बनाया।
सेवा यात्रा और उपलब्धियां
आशुतोष सिंह ने 24 दिसंबर 2012 को भारतीय पुलिस सेवा में प्रवेश किया। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रायपुर जिले में फील्ड ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने अभनपुर थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे सरगुजा जिले में डीएसपी हेडक्वार्टर और फिर सीएसपी अंबिकापुर के रूप में पदस्थ हुए।
बतौर सीएसपी अंबिकापुर (5 नवंबर 2014 से 5 सितंबर 2015) उन्होंने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की और कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया। उन्होंने राजनीतिक हस्तक्षेपों को दरकिनार करते हुए सख्त कार्रवाई की। बिना अनुमति के सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों से परे कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
7 अक्टूबर 2014 से 31 मई 2016 तक सरगुजा में पदस्थ रहते हुए उन्होंने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया। उनकी सख्त कार्यशैली का उदाहरण उस समय देखने को मिला जब उन्होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं से उनके वाहनों से पदनाम बोर्ड हटवाए, क्योंकि वे नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

STF और जिला पुलिस में महत्वपूर्ण भूमिका
अंबिकापुर में सेवा देने के बाद आशुतोष सिंह को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में एसपी के रूप में पदस्थ किया गया। उन्होंने 17वीं, 13वीं, और 8वीं बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की भिलाई और माना बटालियन में कमांडेंट के रूप में कार्य किया।
वे कोंडागांव, सरगुजा, और सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे महासमुंद जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सख्त, ईमानदार और लो–प्रोफाइल स्वभाव के लिए वे जाने जाते हैं। आशुतोष सिंह अपने फील्डवर्क और परिणामोन्मुख कार्यशैली के कारण छत्तीसगढ़ पुलिस में एक अनुकरणीय अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं।
Live Cricket Info




