Janjgir Crime News:– दीपावली के दूसरे दिन हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पंचायत चुनाव की रंजिश मे घर घुसकर दिया था हत्याकांड को अंजाम

Janjgir Crime News:– जांजगीर जिले केकोटमीसोनार गांव में दीपावली के दूसरे दिन हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी मृतक के घर में घुसकर हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
Janjgir Crime News:– । जाँजगीर चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में हुई हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन थाना अकलतरा पुलिस और साइबर टीम की तेज़ कार्रवाई ने इस मामले का रहस्य महज कुछ घंटों में उजागर कर दिया। चार मुख्य आरोपी और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी।
जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे थाना अकलतरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटमीसोनार निवासी बालमुकुंद सोनी की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक की मौत बटनदार चाकू के वार से हुई थी।
जांच में यह भी सामने आया कि पंचायत चुनाव के दौरान मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में गाली–गलौज और झगड़े हुए थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 20 अक्टूबर की रात तालाब के पास योजना बनाई और रात लगभग 11:30 बजे मृतक के घर पहुंचे। पहले पटाखा फोड़कर उसे उकसाया, फिर विवाद बढ़ने पर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और बटनदार चाकू से हत्या कर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो, पिता संतोष दास मानिकपुरी, उम्र 18 वर्ष 9 माह, निवासी कोटमीसोनार, थाना अकलतरा
2️⃣ शिवांश पांडेय उर्फ शिवा, पिता स्व. गुलाब पांडेय, उम्र 18 वर्ष, निवासी हटरी चौक, कोटमीसोनार
3️⃣ चंद्रहास पांडेय उर्फ लक्की, पिता रामनाथ पांडेय, उम्र 29 वर्ष, निवासी सोनारपारा, कोटमीसोनार, हाल–मुकाम बालको, जिला कोरबा
4️⃣ रामकृष्ण पाठक उर्फ सौरभ पाठक, पिता स्व. विजय कुमार पाठक, उम्र 28 वर्ष, निवासी हटरी चौक, कोटमीसोनार, हाल–मुकाम मोहरा, थाना बांगो, जिला कोरबा
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि प्रकरण में शामिल दो नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा), निरीक्षक सागर पाठक (सायबर सेल प्रभारी), ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय और टीम के सदस्य विवेक सिंह, माखन साहू, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
एसपी विजय कुमार पांडेय IPS के कुशल निर्देशन और पुलिस की तत्परता ने इस हत्या का रहस्य कुछ ही घंटों में सुलझा दिया, जिससे इलाके में फैली दहशत के बीच लोगों को राहत मिली।
Live Cricket Info


