साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बॉक्सिंग टीम ने रचा स्वर्णिम इतिहास

साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बॉक्सिंग टीम ने रचा स्वर्णिम इतिहास

बिलासपुर । भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 23 से 27 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 79वीं पुरुष एवं 18वीं महिला ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (SECR) की महिला बॉक्सिंग टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। यह प्रतियोगिता गुवाहाटी में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के सभी रेलवे जोनों की टीमों ने भाग लिया।

महिला वर्ग में साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की बॉक्सर खिलाड़ियों ने अपने दमखम और अनुशासन का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरे टूर्नामेंट में वे केंद्र बिंदु बनी रहीं। SECR महिला बॉक्सिंग टीम ने पांच स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने जोन का नाम रोशन किया, बल्कि रेलवे खेल इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय दर्ज कराया। इस प्रदर्शन के आधार पर टीम को पहली बार ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जो साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

टीम की इस अद्भुत सफलता के पीछे हेड कोच श्री वाय. नागू राव और सहायक कोच श्री ईश्वर राव की मेहनत, रणनीति और मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों कोचों ने खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका लक्ष्य था – हर खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करे, और परिणाम सबके सामने है।

महिला वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी –
1) 🥇 सनमचा (विंग) – 70 किग्रा भार वर्ग
2) 🥇 भावना शर्मा (विंग) – 48 किग्रा भार वर्ग
3) 🥇 रेणु (विंग) – 54 किग्रा भार वर्ग
4) 🥇 पूनम (विंग) – 57 किग्रा भार वर्ग
5)🥇 शशि चोपड़ा (विंग) – 65 किग्रा भार वर्ग

इन सभी खिलाड़ियों ने न केवल अपने-अपने मुकाबले जीते, बल्कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, गति और तकनीक से पूरे आयोजन को प्रभावित किया। इनकी जीत ने यह साबित कर दिया कि साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे खेलों के क्षेत्र में तेजी से नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
वहीं पुरुष वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। साउथ ईस्टर्न रेलवे के आनंद डागर ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर अपने जोन का मान बढ़ाया। उनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा और उन्होंने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी जगह बनाई।
इस उपलब्धि से पूरे बिलासपुर शहर और साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे परिवार में हर्ष का माहौल है। रेलवे प्रशासन ने खिलाड़ियों और कोचों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता समर्पण, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। साथ ही यह जीत आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की यह सफलता न केवल खेल जगत के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारतीय रेलवे अपने खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर खेलों के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।
Live Cricket Info


