Janjgir news:– जांजगीर में खुलेआम चल रहा अवैध रेत उत्खनन, VIDEOहसदेव नदी का सीना चीर रहे रेत माफिया, खनिज विभाग दिखावे की कार्रवाई कर लूट रही झूठी वाहवाही

Janjgir news:– जांजगीर जिले में दीपावली के बाद जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया है। दो दिनों में जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमार कर अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है। उनके वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करवाए जा रहे हैं। नियम विरुद्ध परिवहनकर्ताओं एवं भंडारण कर्ताओं के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।दीपावली के बाद टास्क फोर्स का अवैध रेत उत्खनन पर दबिश,जिले भर में एक साथ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 31 वाहन जप्त,चालकों के लाइसेंस होंगे निरस्त, मालिकों पर भी कार्यवाही
Janjgir news:– जांजगीर–चांपा जिले में रेत माफिया बेखौफ अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है। सुबह से लेकर शाम तक हाईवा और ट्रैक्टर में रेत का परिवहन हो रहा है। जिसके चलते जिले की सड़कों की हालत बदहाल है। फिर भी खनिज विभाग के अफसर दिखावे की कार्रवाई कर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं।
मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अवैध उत्खनन नहीं थम रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पिथमपुर से लगे हथनेवरा से लेकर पिपरदा, पुछेली, बम्हनीडीह, गोमदा में रेत माफिया सक्रिय हैं और बेखौफ होकर ट्रैक्टर में अवैध उत्खनन कर रेत भर–भर कर परिवहन कर रहे हैं।
कलेक्टर की आंखों में धूल झोंक रहे खनिज अफसर
इस बीच खनिज विभाग ने दीपावली के बाद जिला स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दावा किया है। दो दिनों में जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमार कर अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है। दूसरी तरफ हसदेव और महानदी में रेत माफिया खुलेआम ट्रैक्टर उतारकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं।
पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई, मिलीभगत की आशंका
जिले में अवैध उत्खनन कर रेत परिवहन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस की भी मिलीभगत की आशंका है। यही वजह है कि खनिज माफिया खुलेआम सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर सक्रिय नजर आते हैं। शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन कर सड़कों पर परिवहन करते हाईवा और ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं। जबकि, एसपी विजय पांडेय ने सभी थानेदारों को अवैध रेत परिवहन करने वालों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।
Live Cricket Info

