रिटायर्ड IPS को आया गुस्सा,प्लंबर को जड़ा तमाचा,मैकेनिक ने थाने में दर्ज कराया केस,देखिए वीडियो

रिटायर्ड IPS मुकेश गुप्ता पर प्लंबर की पिटाई का आरोप, थाने में की गई शिकायत
रायपुर। राजधानी के तूता गाँव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राज्य के चर्चित और विवादित रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता पर एक प्लंबर की पिटाई करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि किसी मामूली बहस के दौरान उन्होंने प्लंबर को चार थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद मामला गरमा गया।
सूत्रों के मुताबिक, विवाद किसी मरम्मत कार्य या घरेलू काम को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन बात बढ़ते–बढ़ते हाथापाई तक पहुँच गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिटायर्ड अफसर ने अपने रौब में आकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित युवक अपने साथ मौजूद गवाहों के साथ थाना तेलीबांधा पहुँचा और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
गौरतलब है कि मुकेश गुप्ता छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के सबसे चर्चित और विवादित अफसरों में से एक हैं। उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) के डायरेक्टर के रूप में कई हाई–प्रोफाइल मामलों की जांच का नेतृत्व किया था। हालांकि, अपने कार्यकाल में वे कई बार विवादों में भी घिरे रहे हैं।
Live Cricket Info


