Janjgir-Champa Crime News:–बारात में आए युवक से लूट — पुलिस ने 24 घंटे में एक नाबालिग सहित तीन लुटेरों को दबोचा, मोबाइल और कैश बरामद

लूटकांड का खुलासा: एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार — पीड़ित से मारपीट कर छीने थे मोबाइल और नकदी, पुलिस ने रकम व बाइक बरामद की
चांपा थाना पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रार्थी और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर 3500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2000 रुपये नकद, एक मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।
तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है —
1. रितिक सिंह, पिता अजय सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी भोजपुर, चांपा
2. तुषार बरेठ, पिता संतोष बरेठ, उम्र 18 वर्ष, निवासी शंकर नगर, चांपा
3. एक नाबालिग आरोपी, जिसका नाम कानूनन गोपनीय रखा गया है।
शराब भट्टी के पास हुई थी लूट
मोहंदीखुर्द (शक्ति) निवासी ,
सोनू सिदार, एडवांस कंप्यूटर शक्ति में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का काम करता है।
29 अक्टूबर 2025 को वह अपने मित्र लक्षद्वीप के साथ चांपा में एक बारात कार्यक्रम में शामिल होने आया था। दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच दोनों नया बस स्टैंड के पास स्थित शराब भट्टी में शराब लेने पहुंचे थे।
इसी दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे और दोनों से मारपीट करते हुए सोनू सिदार से ₹3500 नकद तथा लक्षद्वीप से एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर चांपा थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने दिखाई तत्परता — सीसीटीवी से मिला सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार को दी गई।इनके निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की, जिसमें तीन युवक एक बाइक पर जाते हुए नजर आए। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शंकर नगर और भोजपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
तकनीकी साक्ष्य से टूटे आरोपियों के इरादे
शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन तकनीकी साक्ष्य और गहन पूछताछ के बाद उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने मिलकर पीड़ित और उसके साथी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जब्ती कार्रवाई — नकदी, मोबाइल और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और सामान बरामद किए —
• आरोपी रितिक सिंह से ₹1000 नकद, लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
• आरोपी तुषार बरेठ से ₹500 नकद
• नाबालिग आरोपी से ₹500 नकद
कुल मिलाकर ₹2000 नगद, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की। सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रीका दुबे और जय उरांव की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम की तत्परता और प्रोफेशनल रवैये की सराहना की है।
Live Cricket Info


