INDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहरलापरवाहीशोक समाचारसुरक्षाहादसा

CG Train Accident:– बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, गैस कटर से निकाले गए शव — चमत्कारिक रूप से मासूम बच्ची सकुशल, कई ट्रेनों का संचालन बाधित

CG Train Accident:–  बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, गैस कटर से निकाले गए शव — मासूम बच्ची सकुशल, कई ट्रेनों का परिचालन ठप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे प्रदेश को दहला दिया। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा की दिशा से आ रही मेमू लोकल ट्रेन, स्टेशन के समीप पहले से खड़ी मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 6 यात्रियों की मौत की पुष्टि रेलवे ने की है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे के तुरंत बाद रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड, डॉक्टरों, टीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। 10 से अधिक एंबुलेंसें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं।

कटर से काटकर निकाले गए शव, मासूम बच्ची का सकुशल रेस्क्यू
हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बे पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए थे। फंसे हुए यात्रियों और शवों को निकालने के लिए गैस कटर से डिब्बों को काटना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद कई शव बाहर निकाले गए। इसी बीच मलबे के अंदर फंसी एक मासूम बच्ची जीवित मिली, जिसे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। उसे रेलवे अस्पताल ले जाकर एहतियातन स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।

अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह, कमिश्नर अमित कुमार, रेलवे डीसीएम अनुराग कुमार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व किया और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।

रेस्क्यू स्थल पर अफरा-तफरी, बड़ी संख्या में जुटे लोग
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों और शहर के लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि राहत कार्य में बाधा न पहुंचे। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल देर रात तक बना रहा।

ट्रेन परिचालन पर असर, कई एक्सप्रेस ट्रेनें देर से रवाना
दुर्घटना के चलते बिलासपुर रेल मंडल की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है —

ट्रेन नंबर 18517 कोरबा–विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, जो 04 नवंबर 2025 को शाम 16:10 बजे कोरबा से रवाना होनी थी, अब 5 घंटे देरी से रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन नंबर 18239 गेवरा रोड–नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस, जो 18:13 बजे कोरबा से रवाना होने वाली थी, अब 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रात 21:43 बजे रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस, जो 18:50 बजे बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली थी, अब 3 घंटे की देरी से रात 21:50 बजे निकलेगी।

जांच के आदेश और सुरक्षा व्यवस्था सख्त
रेलवे प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नलिंग सिस्टम या मानवीय त्रुटि की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत और सफाई कार्य तेजी से जारी है, और जल्द ही ट्रेन परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button