CG News:– पीड़िता से चालान पेश करने के लिए रिश्वत की मांग, प्रधान आरक्षक निलंबित

Janjgir News:– चालान पेश करने के नाम पर पीड़ित महिला से पैसे मांगने के आरोप में एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की है।
Janjgir जांजगीर। पीड़ित महिला के चालान प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में पैसे मांगने का मामला सामने आने के बाद बिर्रा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। महिला ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पर आगे की कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगे जाने की बात लिखित रूप से एसपी विजय पांडे के संज्ञान में लाई थी। शिकायत को गंभीर मानते हुए एसपी ने तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदिका हरबाई लहरे पत्नी फिरतराम लहरे के साथ मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद जांच की जिम्मेदारी बिर्रा थाना के प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले को सौंपी गई थी। जांच के दौरान महिला ने आरोप लगाया कि प्रधान आरक्षक ने चालान अदालत में पेश करने के लिए उससे पैसे मांगे, और रिश्वत नहीं देने पर चालान में स्क्रूटनी निकालकर कार्रवाई रोकने की धमकी दी।
पीड़िता ने यह पूरी घटना लिखित में एसपी विजय पांडे को बताई। शिकायत की पुष्टि होने पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले को निलंबित कर दिया और उन्हें थाना बिर्रा से हटाकर आरक्षित केंद्र में अटैच कर दिया है।

Live Cricket Info


