CG News:– इस जिले में चल रहा खुले आम जुआ, वायरल वीडियो से खुली पुलिस के दावों की पोल, जुआरी लगा रहे लाखों का दाव और पुलिस बैठी हैं आंखे मूंदे…

CG News:– जांजगीर–चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम पिसौद, पीथमपुर और उदयबन के आसपास खेतों में शाम 4 बजे के बाद जुए का खेल तेजी से फैल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लाखों रुपये के दांव लगाए जाने वाले जुआरियों की महफिल नजर आ रही है। स्थानीय लोग इस अनैतिक गतिविधि को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कई बार जुआ फड़ों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस की निगरानी के बावजूद जुआरियों की संख्या कम नहीं हो रही है। हालांकि जिले में जुए की गतिविधियां बढ़ रही हैं और पुलिस ने इस पर कई बार कार्रवाई भी की है।
मगर इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन यह वीडियो वायरल तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।

जिले में जुआ की बढ़ती घटनाएं
जिले में जुआ फड़ों पर पुलिस ने बार–बार छापे मारे हैं, जैसे अक्टूबर 2025 में सिटी कोतवाली ने रमन नगर में 6 पटवारियों समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जहां 20 लाख की संपत्ति जब्त हुई। इसी तरह पामगढ़ और चांपा थाना क्षेत्रों में खेतों व सड़क किनारे जुआ खेलते कई लोगों को पकड़ा गया, जिसमें 52 पत्ती ताश और हजारों रुपये बरामद हुए। पीथमपुर गांव में भी जांजगीर पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस कार्रवाई और चुनौतियां
पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देश पर थानों में गश्त बढ़ाई है, लेकिन खेतों जैसे खुले इलाकों में जुआ फड़ रोज शाम सजते हैं। मुलमुला क्षेत्र में भी लाखों के दांव की शिकायतें पुरानी हैं, जिले में बीते कुछ महिने से सक्रिय हो गईं। वायरल वीडियो के बाद स्थानीय पुलिस को जांच तेज करनी चाहिए ताकि जुआरियों पर अंकुश लगे।
Live Cricket Info

