Bilaspur GST Raid:– शहर के लोकप्रिय होटल में स्टेट जीएसटी टीम का दबिश अभियान, नाश्ते के बहाने बनाई गई रणनीति

Bilaspur GST Raid:– बिलासपुर शहर के नामी होटल मौसाजी स्वीट्स के विभिन्न ब्रांचों में स्टेट जीएसटी टीम ने कल विशेष कार्रवाई की। सुबह टीम के सदस्य ग्राहक बनकर होटल में नाश्ता करने पहुंचे और वहां का जायजा लिया। शाम तक होटल के सभी संस्थानों में अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। देर रात तक जीएसटी अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच में जुटे रहे।
Bilaspur बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित होटल मौसाजी स्वीट्स के पांच ब्रांच—गोलबाजार, सरकंडा देवनंदन नगर, श्रीकांत वर्मा मार्ग, मंगला चौक और तिफरा—में स्टेट जीएसटी टीम ने सोमवार को दबिश दी। नाश्ते की सुविधा चार ब्रांचों में उपलब्ध है, जबकि श्रीकांत वर्मा मार्ग में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है। टीम ने सुबह श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित होटल में ग्राहक बनकर नाश्ता किया और इस दौरान जांच की रणनीति तय की। शाम तक बाकी चार ब्रांचों में भी अलग-अलग टीमों ने धावा बोल दिया।

सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब 4:30 बजे सभी पांच ब्रांचों में अलग-अलग टीमों ने दस्तावेजों की जांच शुरू की। इस दौरान रजिस्टर, फाइल, बिल, कंप्यूटर, लैपटॉप सहित सभी अहम दस्तावेज कब्जे में लिए गए। अधिकारियों ने भरे गए टैक्स, बिल पर्ची और फाइलों का मिलान कर आंकलन किया। रात 12 बजे तक जांच जारी रही और कुछ दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई।
श्रीकांत वर्मा मार्ग में चार सदस्यीय टीम की कार्रवाई:श्रीकांत वर्मा मार्ग ब्रांच में ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने दबिश दी। टीम ने पुराने रजिस्टर, कर्मचारियों के भुगतान विवरण, ग्राहकों को दिए गए बिल, जीएसटी रिकॉर्ड और कंप्यूटर सिस्टम में लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब देखा। ज्वाइंट कमिश्नर रात साढ़े दस बजे रवाना हुए, जबकि टीम के अन्य सदस्य देर रात तक जांच में लगे रहे।
Live Cricket Info


