छत्तीसगढ़जरूरी खबरबिलासपुरराज्य एवं शहर

CG Train News:– आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बाधित, कई रद्द – रेलवे ने बताई वजह

CG Train News:– बिलासपुर रेल मंडल के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के चलते छत्तीसगढ़ में चलने वाली करीब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि चार पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनों का संचालन बीच में ही समाप्त/प्रारंभ किया जाएगा। यह प्रभाव 8 से 13 दिसंबर 2025 तक रहेगा।

Bilaspur बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्पष्ट किया है कि हावड़ामुंबई मुख्य रेलखंड पर बिलासपुरझारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन के निर्माण कार्य के तहत चांपाखरसिया सेक्शन स्थित बाराद्वार स्टेशन में कनेक्टिविटी का महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है। इसी कारण 6 पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित करने का फैसला लिया गया है। इनमें 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 2 ट्रेनों को बीच मार्ग में ही समाप्त या प्रारंभ किया जाएगा। यह व्यवस्था 8 से 13 दिसंबर तक लागू रहेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रद्द की गई गाड़ियां

09 से 13 दिसंबर 2025 तक
68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर पूरी तरह रद्द।

08 से 12 दिसंबर 2025 तक
68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर का परिचालन बंद रहेगा।

  Bilaspur news:– सरकारी जमीन पर बनी 50 दुकानों पर निगम का चला बुलडोजर, कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद

09 से 13 दिसंबर 2025 तक
68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें —

09 से 13 दिसंबर 2025 तक
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया से चलेगी लेकिन बिलासपुर में ही समाप्त होगी। बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच रद्द।

इसी अवधि में
68862
झारसुगुड़ागोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ाबिलासपुर खंड में रद्द रहेगी।

https://nyaydhani.com/cg-train-news-passenger-trains-cancelled-bilaspur-baradwar-fourth-line-work

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button