CG Police News: – परिवार बचाने की दिशा में इस पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, महिला थाना में अब पुरुषों की भी होगी बराबरी से सुनवाई

CG Police News: – पारिवारिक विवादों की तस्वीर अब बदलने जा रही है। अब तक जहां महिला थाना में केवल महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई होती थी, वहीं अब पुरुष पक्ष को भी अपनी बात रखने का आधिकारिक मंच मिलेगा। दुर्ग पुलिस की इस नई पहल को केवल व्यवस्था में बदलाव नहीं, बल्कि न्याय की दिशा में संतुलित कदम माना जा रहा है।
Durg Police News: – दुर्ग। दुर्ग जिले में पारिवारिक विवादों के त्वरित और संतुलित समाधान की दिशा में दुर्ग पुलिस ने एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील पहल की है। अब महिला थाना स्थित पारिवारिक परामर्श केंद्र में पुरुष पक्ष की शिकायतों को भी औपचारिक रूप से सुना जाएगा। इस नई व्यवस्था की शुरुआत रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल की मौजूदगी में की गई।

इस पहल के अंतर्गत पुरुषों से जुड़ी मानसिक प्रताड़ना, घरेलू विवाद और वैवाहिक तनाव जैसे मामलों की सुनवाई के लिए विशेष रूप से पुरुष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही उन्हें पूरा कानूनी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई है। औपचारिक शुरुआत के पहले ही दिन कुल आठ पुरुष आवेदकों की शिकायतों पर काउंसलिंग की गई।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से पुरुष आवेदकों की ओर से यह शिकायत आती रही थी कि महिला परामर्श केंद्र में केवल महिलाओं की बातों को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे कई बार पुरुषों की परेशानी और पक्ष सामने नहीं आ पाता। इसी असंतुलन को दूर करने और परिवारों को टूटने से बचाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है। इस फैसले के माध्यम से अब पुरुषों के मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक तनाव को भी गंभीरता से समझते हुए उन्हें कानूनी रास्ता दिखाया जाएगा।
पहले ही दिन की काउंसलिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं मौजूद रहे और सभी आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने काउंसलिंग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों पक्षों को पूरी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और विनम्रता के साथ विधिक सलाह दी जाए। पुलिस के अनुसार अब प्रत्येक रविवार पुरुष आवेदकों के पारिवारिक विवाद, घरेलू प्रताड़ना और वैवाहिक समस्याओं से जुड़े मामलों का नियमित निराकरण किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुरुषों को मानसिक शांति, कानूनी मार्गदर्शन और पारिवारिक समाधान उपलब्ध कराना है।
इनकी रही अहम भूमिका
काउंसलिंग टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत्त) अशोक जोशी को पुरुष काउंसलर के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जबकि महिला काउंसलर के रूप में रत्ना डाकलिया और मोनिका सिंह शामिल रहीं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्यू) पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्यू) भारती मरकाम, महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Live Cricket Info


