CG IPS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने रिलीव किया

CG IPS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। पुष्कर शर्मा वर्तमान में वीआईपी बटालियन माना, रायपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात थे।
Raipur, रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईपीएस पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनाती हेतु रिलीव किया गया है। वर्तमान समय में वे वीआईपी बटालियन माना, रायपुर में कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे। हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने उनकी IB पोस्टिंग के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने के लिए रिलीव कर दिया।
पुष्कर शर्मा बिहार के पटना शहर के मूल निवासी हैं। उनके पिता सरकारी इंजीनियर थे, और पिता की सेवा के कारण पुष्कर शर्मा ने केजी वन से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में की। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के कोटा से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की और IIT-JEE की तैयारी में जुट गए। उन्होंने IIT BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और यूपीएससी की तैयारी में अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग रखा। चौथे प्रयास में उन्होंने 228वीं रैंक के साथ UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर आईपीएस बने।
बतौर आईपीएस, पुष्कर शर्मा ने 17 दिसंबर 2018 को सेवा प्रारंभ की और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें रायगढ़ जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में तैनात किया गया। इसके बाद अंबिकापुर में सीएसपी और नारायणपुर जिले में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) के रूप में पोस्टिंग रही।
पुष्कर शर्मा की पहली पुलिस अधीक्षक पोस्टिंग नारायणपुर जिले में हुई। इसके बाद वे सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के एसपी बने। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती जिले में गांजा तस्करी और सप्लाई चेन को प्रभावी ढंग से तोड़ा। वर्तमान में वे वीआईपी बटालियन माना, रायपुर में कमांडेंट के रूप में तैनात थे, जहां से उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति हेतु रिलीव किया गया।
Live Cricket Info



