Bilaspur News:– भीषण सड़क हादसे में कार तीन बार पलटी, PSC की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत, चार गंभीर

Bilaspur बिलासपुर। कोनी–सेंदरी रोड पर रविवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में PSC की तैयारी में जुटे दो युवकों की जान चली गई, जबकि उनके साथ कार में सवार चार अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे उतरने के बाद लगातार तीन बार पलटते हुए झाड़ियों में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर (26) बिलासपुर में रहकर PSC की तैयारी कर रहा था। रविवार रात वह अपने पांच दोस्तों—भास्कर राजपूत (22, जैतपुरी बेमेतरा), अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत—के साथ कार क्रमांक OD 15 M 4400 से रतनपुर रोड की ओर डिनर करने निकला था। कार ईशु ही चला रहा था।

तुर्काडीह चौक के पास पहुंचते ही वाहन तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने के बाद कार सड़क से नीचे फिसली और तीन बार पलटकर जंगल की झाड़ियों में जा धंस गई। इस भयावह दुर्घटना में ईशु रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बैठे चार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत अलग–अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को मरच्यूरी भेजा। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और आगे अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिए गए।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। घायलों के बयान दर्ज होने के बाद दुर्घटना की पूरी परिस्थितियों का खुलासा होने की संभावना है। चारों घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
Live Cricket Info
