
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माता कौशल्या की पावन भूमि ग्राम कोसला में लगभग 49 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित गौरव पथ सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक शेषराज हरवंश के हाथों संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती हरवंश ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति लगातार बढ़ रही है और ग्रामों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम कोसला का यह मार्ग लंबे समय से ग्रामीणों की महत्वपूर्ण मांग थी, जिसके पूर्ण होने से आवागमन सुगम होगा और ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी अनुशंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत कोसला में 49.10 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत परियोजना के तहत कमला देवी हायर सेकेंडरी स्कूल से कोटवार के घर तक लगभग 500 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण किया जाएगा।
गांव में पक्की सड़क और नाली निर्माण की मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक हरवंश के प्रति धन्यवाद जताया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मानेश जांगड़े, जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, सरपंच राजकुमार नागरे, पूर्व सरपंच दुर्गेश्वर तिवारी, सुरेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि नीरज खूंटे, यशवंत साहू, व्यास वर्मा, धनंजय सिंह, योगेश साहू, आशीष तिवारी, उदल कश्यप, महिला कमांडो, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
