Update: Transfer Breaking – SSP ने नया आदेश जारी किया, बड़ा फेरबदल… रतनपुर–बिल्हा–मस्तूरी सहित कई थानों के प्रभारी बदले, तीन को लाइन अटैच किया गया

बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को निरीक्षकों के प्रभार में फेरबदल करते हुए नव निरीक्षकों तथा एक उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना पर पदस्थ किया है। इसमें निरीक्षक निलेश पांडेय को रतनपुर थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, एसीसीयू की कमान संभाल रहे निरीक्षक अजहरुद्दीन को मस्तूरी थाने का प्रभारी बनाया गया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, जो अब तक रतनपुर थाने के प्रभारी थे, उन्हें स्थानांतरित कर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। वहीं रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक नीलेश पांडेय को रतनपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू का तबादला कर उन्हें चकरभाठा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केवट को तोरवा थाना प्रभारी बनाया गाय है, जबकी तोरवा के थाना प्रभारी को सिरगिट्टी थाना बनाया गया हैं ,

चकरभाठा थाना प्रभारी रहे निरीक्षक उत्तम साहू को अब शिकायत शाखा में नई जिम्मेदारी दी गई है। एसीसीयू के प्रभारी पद पर कार्यरत निरीक्षक अजरुद्दीन को स्थानांतरित कर मस्तूरी थाने की कमान सौंपी गई है। इसी तरह लाइन में पदस्थ निरीक्षक अवनीश पासवान को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में ही तैनात निरीक्षक अनिल अग्रवाल को कानून व्यवस्था शाखा में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त थाना सकरी में पदस्थ उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य को एसीसीयू का प्रभारी बनाया गया है।
Live Cricket Info

