आयोजनछत्तीसगढ़बिलासपुरराज्य एवं शहर

भारत की सबसे बड़ी लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बनेगी ‘विनीत कप’, 11 लाख रुपए की इनामी राशि — 28 दिसंबर से होगी भव्य शुरुआत

बिलासपुर। शहर में हर वर्ष होने वाला बहुप्रतीक्षित विनीत कप लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार और भी भव्य रूप लेने जा रहा है। स्वर्गीय उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 दिसंबर को होगा और फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा।
इस वर्ष इनामी राशि को बढ़ाकर 11 लाख रुपए कर दिया गया है, जिसके साथ विनीत कप देश की सबसे बड़ी लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दर्जा हासिल कर चुका है।

IPL जैसी रौनक, मध्य भारत का सबसे चर्चित आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विनीत कप अपनी आकर्षक व्यवस्थाओं, आईपीएल जैसी भव्य प्रस्तुति और शानदार माहौल के कारण खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुका है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मैदान में रंगारंग आतिशबाजी, प्रभावशाली एंट्री और आकर्षक मंचन देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के उत्साह को नई ऊंचाई देगा।

देशविदेश की टीमें होंगी शामिल

टूर्नामेंट में केवल छत्तीसगढ़, बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेने पहुंचती हैं।
इसके अलावा दुबई और ओमान जैसे देशों से भी टीमें पहले कई बार इसमें भाग ले चुकी हैं, जिससे विनीत कप को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली है।

13 वर्षों से जारी परंपराईशान भंडारी की पहल

आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी निक्कू ने प्रेस वार्ता में बताया कि वे अपनी माता स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से कर रहे हैं। इससे पहले भी वे अपनी माता की याद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि

विनीत कप का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच देना और बिलासपुरछत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। निष्पक्ष और उच्चस्तरीय आयोजन हमारी प्राथमिकता है।

इनाम और पुरस्कार प्रणाली
पहला पुरस्कार: ₹11,11,111 की राशि + आकर्षक ट्रॉफी
मैन ऑफ सीरीज: बुलेट मोटरसाइकिल
दूसरा पुरस्कार: ₹4,44,444
हर मैच में मैन ऑफ मैच
साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर के लिए विशेष सम्मान

  प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किया कोटा विधानसभा की मतदाताओ का आभारपन्द्रह हजार से अधिक मतो से विजयी हुए भाजपा के तोखन साहू

मैच संरचना और प्रारूप
कुल मैच: 31
टीमें: कुल 32 टीमों को प्रवेश
एंट्री फीस: ₹40,000
लीग मैच: 10 ओवर
सेमीफाइनल: 12 ओवर
फाइनल: 14 ओवर

लाइव ब्रॉडकास्ट और तकनीकी सुविधाएँ

निष्पक्षता और आधुनिक तकनीक के लिए टूर्नामेंट में
थर्ड अंपायर सिस्टम,
लाइव स्ट्रीमिंग,
महाराष्ट्र की टीम tenniscricket.in की वैनिटी वैन से हाईगुणवत्ता प्रसारण,
और दर्शकों के उत्साहवर्धन के लिए चियर लीडर्स की व्यवस्था की गई है।

फ्लड लाइट मैदान का लाभ मिलेगा पहली बार

ईशान भंडारी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला की अनुशंसा पर डिप्टी सीएम एवं खेल मंत्री अरुण साव ने इस मैदान में फ्लड लाइट लगाने की घोषणा की थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
इस वर्ष टीमें पहली बार पूरी रोशनी में शानदार नाइट मैचों का आनंद लेंगी।

बाहर से आने वाली टीमों के लिए विशेष व्यवस्था

समिति द्वारा खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए
आवास,
भोजन,
परिवहन
की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा हो।

सद्भावना मैच भी होगा आकर्षण का केंद्र

टूर्नामेंट के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सद्भावना मैच आयोजित किया जाएगा, जो हर साल आयोजन की एक अलग पहचान बन चुका है।

विनीत कप सिर्फ एक खेल आयोजन, बल्कि बिलासपुर की पहचान बन चुका है।
खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और शहरवासियों में इस प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और सभी 28 दिसंबर से शुरू होने वाले इस क्रिकेट महोत्सव का इंतजार कर रहे हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button