क्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर
रात 11 बजे एमजीआर लाइन पर मिला श्रमिक का शव, प्रथम दृष्टया आत्महत्या—जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर, 11 दिसंबर 2025। एनटीपीसी सीपत के एमजीआर रेल लाइन पर 10 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे ठेका श्रमिक सुरेश कुमार वस्त्रकार (ग्राम देवरी) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना सीआईएसएफ को मिली, जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित किया और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने शव को पीएचसी सीपत भेजकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मृत्यु का असली कारण विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।

एनटीपीसी सीपत के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि जांच टीम सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है और मामले की हर संभावना को गंभीरता से देखा जा रहा है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info
