Saryuparin Brahmin Sabha Ratanpur News:– सभा की बैठक में नेतृत्व परिवर्तन, नेतृत्व परिवर्तन, महंत दिव्यकांत दास महाराज सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए

Saryuparin Brahmin Sabha Ratanpur News:– छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रतनपुर की आयोजित बैठक में संगठन के नेतृत्व को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित समाजजनों की सर्वसम्मति से महंत दिव्यकांत दास महाराज जी को सभा का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई।
Ratanpur रतनपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रतनपुर की बैठक में नेतृत्व परिवर्तन पर सहमति बनी। बैठक में समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से महंत दिव्यकांत दास महाराज को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान संगठन की आगामी दिशा और गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई।


अध्यक्ष बनाए जाने के बाद समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और सदस्यों ने महंत दिव्यकांत दास महाराज को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। समाजजनों ने उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में सभा सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक स्तर पर और अधिक मजबूत होगी।
बैठक के समापन पर “जय परशुराम” के उद्घोष के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया और समाज की एकता व मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
Live Cricket Info


