CG News:– बाघ शिकार मामले में पहली गिरफ्तारी, महिला सरपंच से अहम सबूत बरामद

CG News:– बाघ शिकार मामले में पहली गिरफ्तारी, महिला सरपंच से अहम सबूत बरामद
CG News:– बाघ के शिकार से जुड़े मामले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सरपंच को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से बाघ के दो नाखून और बाल बरामद किए गए हैं।
Surajapur सूरजपुर। सूरजपुर जिले में सामने आए बाघ शिकार प्रकरण में वन विभाग ने महिला सरपंच को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से बाघ के दो नाखून और उसके बाल जब्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि बाघ के शिकार से जुड़ी खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और मामले में पीसीसीएफ से जवाब तलब किया गया था। इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई तेज की।
घासीदास–तमोर–पिंगला टाइगर रिजर्व अंतर्गत घुई वन परिक्षेत्र में एक बाघ का शव बरामद हुआ था। वन विभाग द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में बाघ की मौत करंट की चपेट में आने से होने की पुष्टि हुई। पीएम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि बाघ के नाखून और दांत गायब थे, जबकि जबड़े और पीठ पर जलने के निशान पाए गए थे। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की ओर से बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूरजपुर जिले के भैसामुंडा गांव की सरपंच सिस्का कुजूर (37) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से बाघ के दो नाखून और बाल बरामद किए गए।
बाघ की मौत के मामले में संलिप्तता पाए जाने पर महिला सरपंच को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी को अंबिकापुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।
वन विभाग की टीमें इस प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। बता दें कि इस मामले में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की है और पीसीसीएफ से विस्तृत जवाब मांगा है।




