10 मीटर एयर पिस्टल सब-यूथ चैंपियन कर्मण्य उपाध्याय शुक्ला नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप खेलने दिल्ली रवाना

10 मीटर एयर पिस्टल सब-यूथ चैंपियन कर्मण्य उपाध्याय शुक्ला नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप खेलने दिल्ली रवाना

रायपुर – छत्तीसगढ़ के सब-यूथ वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल राज्य चैंपियन कर्मण्य उपाध्याय शुक्ला आगामी 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए हैं। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें कर्मण्य अपने वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अभ्यास सत्रों और ट्रायल मुकाबलों के दौरान कर्मण्य ने लगातार ऐसे स्कोर दर्ज किए हैं, जिन्हें नेशनल टीम में चयन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए राज्य के खेल जगत, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनसे बेहतर प्रदर्शन की प्रबल उम्मीदें हैं।
राजकुमार कॉलेज, रायपुर में कक्षा 9वीं के छात्र कर्मण्य ने छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सब-यूथ वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। कम उम्र में मिली यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है।
कर्मण्य, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला एवं कांग्रेस नेत्री प्रीति उपाध्याय शुक्ला के पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर खेल जगत से जुड़े लोगों और शुभचिंतकों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Live Cricket Info




