DSP Attack:– अदालत से लौट रहे डीएसपी पर जानलेवा हमला, युवक–युवती ने धारदार हथियार से भरे बाजार किया गला रेतने का प्रयास, दोनों गिरफ्तार

CG DSP Per Attack:– अदालत से लौट रहे डीएसपी पर जानलेवा हमला, युवक–युवती ने धारदार हथियार से भरे बाजार किया गला रेतने का प्रयास, दोनों गिरफ्तार

CG DSP Per Attack:– न्यायालय में पेशी के बाद बाहर निकल रहे डीएसपी पर युवक और युवती ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। भरे बाजार गला रेतने की इस वारदात में डीएसपी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब अदालत में पेशी के लिए आए एक डीएसपी पर युवक और युवती ने भरे बाजार जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवीएस शोरूम के पास हुई इस वारदात में धारदार हथियार से डीएसपी का गला रेत दिया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल डीएसपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेशी निपटाकर लौटते समय किया गया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी तोपेश वर्मा वर्तमान में सुकमा जिले में एसडीओपी के पद पर पदस्थ हैं और जगरगुंडा क्षेत्र में उनकी तैनाती है। वे एक न्यायालयीन मामले की सुनवाई के सिलसिले में आज दंतेवाड़ा जिला अदालत पहुंचे थे। कोर्ट की कार्रवाई पूरी कर जैसे ही वे वापस लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए युवक और युवती ने उन पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक अपने साथ धारदार हथियार लेकर आया था और अचानक डीएसपी के गले पर वार कर दिया। हमले के बाद डीएसपी सड़क पर गिर पड़े, जबकि घटना से पूरे बाजार क्षेत्र में भगदड़ मच गई।
हमले से पहले बंधक बनाए जाने की भी आशंका
घटना को लेकर एक और गंभीर पहलू सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमला पूरी तरह अचानक नहीं था। कथित तौर पर युवक और युवती ने डीएसपी को लगभग तीन घंटे तक अपनी गाड़ी में बैठाकर रखा था। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने के बाद धारदार हथियार से हमला किया गया। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी हिरासत में
हमले की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों युवक और युवती को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक–युवती और डीएसपी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। बताया गया है कि दोनों का एक मामला दुर्ग जिला न्यायालय में लंबित था। आरोपी युवक की पहचान रविशंकर साहू के रूप में हुई है, जो दुर्ग से दंतेवाड़ा आया था। उसके साथ एक युवती भी मौजूद थी।
पुराने मामले को लेकर शहर में चर्चाएं
घटना के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। चर्चा है कि युवक के साथ आई युवती ने पूर्व में डीएसपी तोपेश वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस प्रकरण में डीएसपी को पहले अग्रिम जमानत मिली थी और बाद में सितंबर 2025 में अदालत ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था।
बताया जा रहा है कि इसी फैसले से युवक–युवती नाराज थे और सुकमा से ही डीएसपी का पीछा कर रहे थे। मौका मिलते ही उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने अभी इन तथ्यों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल डीएसपी तोपेश वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस आरोपी युवक–युवती से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Live Cricket Info




