अवैध धान खरीदी-बिक्री पर शिकंजा,150 बोरी धान व माजदा वाहन जप्त

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध धान खरीदी-बिक्री पर शिकंजा,150 बोरी धान व माजदा वाहन जप्त

बिलासपुर | थाना रतनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में धान की अवैध खरीदी-बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 150 कट्टी भरी धान की बोरियां एवं एक माजदा वाहन जप्त किया है। आरोपी द्वारा धान खरीदी-बिक्री से संबंधित कोई भी वैध बिल अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर इसे चोरी की मशरूका होने की आशंका के आधार पर जप्त किया गया।
आरोपी का विवरण रामेश्वर ध्रुव, पिता प्यारेलाल ध्रुव, उम्र 37 वर्ष, निवासी नेवरा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।
दिनांक 21/12/2025 को थाना रतनपुर को सूचना प्राप्त हुई कि माजदा वाहन क्रमांक CG 10 BV 6881 का चालक ग्राम खरगहनी (थाना कोटा) से अवैध रूप से धान खरीदी कर उसे कृषि उपज मंडी में अवैध तरीके से बेचने हेतु ग्राम तेन्दुभाठा (थाना रतनपुर) की ओर ले जा रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम बारीडीह मेन रोड पर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका। जांच के दौरान वाहन में लदी 150 बोरी धान के संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रथम दृष्टया अवैध धान होने की आशंका पर BNSS की धारा 106 के प्रावधानों के तहत वाहन एवं धान को मौके पर ही जप्त किया गया।

अग्रिम कार्रवाई जप्ती की सूचना तहसीलदार रतनपुर एवं खाद्य निरीक्षक को दी गई, जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। रतनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध धान खरीदी-बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने का स्पष्ट संदेश गया
Live Cricket Info




