Ratanpur Premium League Cricket:– राजा मोरध्वज कप फ्लडलाइट टूर्नामेंट 2025 में क्वार्टर सेमीफाइनल मुकाबला संपन्न

Ratanpur Premium League Cricket:– राजा मोरध्वज कप फ्लडलाइट टूर्नामेंट 2025 में क्वार्टर सेमीफाइनल मुकाबला संपन्न

Ratanpur Premium League Cricket :– रतनपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट के अंतर्गत आयोजित राजा मोरध्वज कप फ्लडलाइट टूर्नामेंट 2025 में शनिवार को क्वार्टर सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले में वार्ड क्रमांक 15 की टीम ने अनुशासित और जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।


रतनपुर। फ्लडलाइट की रोशनी में खेले गए इस रोमांचक क्वार्टर सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष ‘मोनू’ अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन समिति की ओर से उनका फूल-माला, चुन्नी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि अवस्थी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और उनमें टीम भावना, अनुशासन तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने क्वार्टर सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम को शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सुधीर दुबे, लाकेश यादव, कृष्ण कश्यप, संकल्प दुबे, राजेंद्र धीवर, ललित कश्यप, अभिषेक जगत, प्रियांशु कश्यप, शुभम सहित बड़ी संख्या में युवा साथी, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। फ्लडलाइट के बीच खेले गए इस मुकाबले ने टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ा दिया।
आयोजन समिति के अनुसार राजा मोरध्वज कप फ्लडलाइट टूर्नामेंट 2025 के आगामी मुकाबले भी तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
Live Cricket Info




