Generalअच्छी ख़बरआयोजनछत्तीसगढ़जांजगीरजांजगीर-चांपादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

Janjgir-Champa News:– “जो कहा, वह किया, और जो नहीं कहा, वह भी करके दिखाया”: केंद्रीय मंत्री नड्डा, मुख्यमंत्री ने दो वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब का आयोजन


Janjgir-Champa, 22 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के खोखराभाठा पुलिस लाइन मैदान में जनादेश परब का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंच से प्रदेश की उपलब्धियों, जनकल्याण और भविष्य की दिशा पर संदेश दिया। वंदे मातरम और राज्यगीत के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में जनविश्वास, गौरव और निर्माण के संकल्प को दोहराया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जो कहा था, वह किया – और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिखाया।” उन्होंने दो वर्षों के रिपोर्ट-कार्ड को रेखांकित करते हुए बताया कि सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिकों के हित में संवेदनशील और परिणामकारी निर्णय लिए हैं, जिनका असर जमीनी स्तर पर नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के पहले महीने में किसानों को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान और पिछले दो वर्षों में 1.25 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष अंतरण अन्नदाताओं के सम्मान का प्रमाण है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई।

युवाओं के लिए पारदर्शी भर्ती तंत्र, 32 हजार पदों पर भर्ती, लोक सेवा आयोग में पारदर्शिता, नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना और आईटीआई के आधुनिकीकरण को मंत्री ने “भविष्य-निर्माण की नींव” बताया। महिलाओं के स्वावलंबन हेतु महतारी वंदन योजना और महतारी सदन, पीएम जनमन के तहत 70 लाख परिवारों को लाभ तथा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के सशक्तिकरण को सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण बताया गया। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का रेलवे बजट 22 गुना बढ़ा, 32 अमृत स्टेशन वर्ल्ड-क्लास मानकों पर विकसित हो रहे हैं और आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन, पीएम-किसान जैसी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि सरकार आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना और चरण पादुका जैसी योजनाओं से विकास को गति मिली है। मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद को कम करने और नक्सल-मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति का जिक्र किया। विजन डॉक्यूमेंट 2047 के माध्यम से संसाधन-समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप तैयार किया गया है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जनादेश परब का आयोजन जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि सरकार बनने के बाद 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं और विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने स्वागत उद्बोधन में लोकतंत्र, जनविश्वास और सुशासन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट-कार्ड और “सेवा के 2 साल” पुस्तक का विमोचन किया। जांजगीर-चांपा की विशिष्ट पहचान को रेखांकित करते हुए अतिथियों का कोसा और कांसा भेंटकर पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बीते दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो प्रदर्शन भी किया गया।

केंद्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री साय ने विभिन्न विभागों की विकासमूलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, शिक्षा, महिला-बाल विकास, जल संसाधन, ऊर्जा और सहकारिता सहित कई स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर योजनाओं से जीवन में आए सकारात्मक बदलाव सुने। इस अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गईं।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्रीगण दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, गजेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष रेखा देवागढ़ेवाल, चांपा अध्यक्ष प्रदीप नामदेव सहित अन्य सांसद-विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button