Bilaspur News:– गुरु घासीदास जयंती पर परसदा (भ) में सांस्कृतिक उत्सव, पंथी नृत्य और लोककला मंच सजेंगे

Bilaspur News:– बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदा (भ) में बिल्हा बघुवा सतनाम समिति के तत्वावधान में बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन द्वितीय वर्ष में आयोजित हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता भागवत प्रसाद कोसले कर रहे हैं।
Bilaspur बिलासपुर।
ग्राम पंचायत परसदा (भ) में 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को बाबा गुरु घासीदास जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी। इसके बाद शाम 6 बजे तक बच्चों द्वारा पारंपरिक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक शशि रंगीला सुर वंदना लोक कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच और उपसरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल होंगे।
आयोजन समिति में दिनेश राजपूत, सहसचिव प्रजेश पाहरे, कोषाध्यक्ष द्वारिका भारद्वाज और उप-कोषाध्यक्ष सुशील भारद्वाज प्रमुख रूप से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मंच संचालन की जिम्मेदारी गजेंद्र कोशले को दी गई है। स्वयंसेवक अध्यक्ष अशोक माण्डले, उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, सचिव त्रिभुवन भारद्वाज और कार्यकारिणी अध्यक्ष किशोर कुमार कुरें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य मनीष कुमार कोशले, योगी कोशले, राममरण माण्डले, शाहिल पात्रे, सोहेल पात्रे, सूरज भाखाज, आशीष भारद्वाज, परदेशी भारद्वाज, रमेश भारद्वाज, नूतन पाहरे, लक्की भारद्वाज, जीवधन भारद्वाज, ववदू भारद्वाज, रवि भारद्वाज, लाला भारद्वाज, बल्ला कैवर्त, मुकेश कैवर्त, दिलीप नेताम, सोनू निर्मलकर, शिव यादव, कुशल निर्मलकर, अविनाश भारद्वाज और अनिल टंडन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
वरिष्ठजनों में मनहरण पाहरे, अवण भारद्वाज, खेलवान माण्डले, जुड़ावन माण्डले, खोरवाहरा भारद्वाज, सौखीलाल भारद्वाज, साधेलाल भारद्वाज, देवनारायण पात्रे, बबलू पात्रे, मजनू पात्रे, बलदाऊ प्रसाद कोशले और रामखेलावन कोशले शामिल हैं। वहीं महाविशिष्ट सदस्यों में शत्रुहन निर्मलकर, मालिक निर्मलकर, मुकेश कैवर्त (राज गैरेज), सुरेश निर्मलकर (ठेला), लखीराम कैवर्त, परमा निर्मलकर, आशु कैवर्त, आशीष महाराज, मणीशंकर शर्मा, वीरेंद्र निर्मलकर और संतोष निर्णजक के साथ पंच रोहित दास मानिकपुरी, शिव कुमार, राकेश कैवर्त, रामफल पाण्डे, गुड्डू महाराज और सनत का सहयोग रहेगा।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होकर गुरु घासीदास जी के सामाजिक समरसता और मानवता के संदेश को आत्मसात करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं।

