CG News:– राज्य युवा महोत्सव बना सियासी अखाड़ा! कुर्सी को लेकर नाराज़ विधायक, कलेक्टर मानते रहे, CM को करना पड़ा हस्तक्षेप, बाद में नेता जी ने दी सफाई—देखिए कुर्सी विवाद का वीडियो…

State Youth Festival News:– राज्य युवा महोत्सव में अव्यवस्था पर सवाल, सीनियर विधायक की नाराज़गी की चर्चा, सफाई में बोले अमर अग्रवाल
Bilaspur News:– बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का भव्य आयोजन उस समय विवादों में घिर गया, जब VVIP मंच पर बैठने की व्यवस्था को लेकर सीनियर विधायक अमर अग्रवाल की नाराज़गी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई। कार्यक्रम के दौरान मंचीय अव्यवस्था की स्थिति इतनी संवेदनशील हो गई कि कलेक्टर संजय अग्रवाल स्वयं विधायक को मनाते हुए नजर आए।

सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठता के अनुरूप फ्रंट लाइन में सीट नहीं मिलने से विधायक अमर अग्रवाल असहज दिखे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हस्तक्षेप कर उन्हें फ्रंट रो में बैठाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
इस पूरे घटनाक्रम पर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी खुले तौर पर मंचीय अव्यवस्था पर सवाल उठाए और आयोजन की प्रोटोकॉल व्यवस्था पर नाराज़गी जताई। मंत्री की प्रतिक्रिया के बाद कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों पर प्रश्नचिह्न लग गया।
हालांकि, विवाद बढ़ता देख पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अमर अग्रवाल ने स्वयं सफाई देते हुए किसी भी तरह की नाराज़गी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह केवल बैठने की व्यवस्था से जुड़ा सामान्य विषय था, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।
इसी दिन एक और दुखद खबर सामने आई। ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार विनोद शुक्ल के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे छत्तीसगढ़ और साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया और शोकाकुल परिवार को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एक ओर सरकार युवाओं और संस्कृति के इस आयोजन को ऐतिहासिक बताने में जुटी रही, वहीं मंचीय अव्यवस्था, नेताओं की असहजता और शोक की खबर ने महोत्सव की चमक को फीका कर दिया। अब भले ही इसे सामान्य घटना बताया जा रहा हो, लेकिन सवाल यह बना हुआ है कि इतने बड़े राज्य स्तरीय आयोजन में ऐसी चूक कितनी उचित थी।
Live Cricket Info


