Bilaspur News:–क्रिसमस-न्यू ईयर पर जीरो टॉलरेंस, थाना प्रभारी का अल्टीमेटम—होटल-ढाबों में शराब या अवैध गतिविधि मिली तो सीधे केस

Bilaspur News:– एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने क्रिसमस और नववर्ष 2025 को लेकर सख्त सुरक्षा और कानून–व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी।
Bilaspur News:– रतनपुर।
क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनज़र थाना रतनपुर ने कानून–व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए होटल, लॉज, ढाबा और रिसॉर्ट संचालकों को साफ अल्टीमेटम दे दिया है। थाना प्रभारी निलेश पांडे ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि किसी भी प्रतिष्ठान में शराब पीते–पिलाते या किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर सीधे आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

थाना परिसर में आयोजित बैठक में प्रभारी ने कहा कि त्योहारों की आड़ में नियमों की अनदेखी अब नहीं चलेगी। होटल, ढाबा या रिसॉर्ट में यदि अवैध शराब, नशाखोरी, हुड़दंग या संदिग्ध गतिविधि मिली तो पूरी जिम्मेदारी संचालक की होगी। लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने सभी संचालकों को आदेशित किया कि अपने–अपने प्रतिष्ठानों में बीट प्रभारी और ड्यूटी स्टाफ के मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से चस्पा करें। किसी भी आयोजन, पार्टी या कार्यक्रम की पूर्व सूचना और लिखित अनुमति अनिवार्य होगी। बिना अनुमति आयोजन पाए जाने पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए आयोजन बंद कराया जाएगा और संबंधित संचालक पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने यह भी साफ किया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान क्षेत्र में रात्रि गश्त, सादे कपड़ों में पुलिस तैनाती और औचक जांच की जाएगी। किसी भी शिकायत या सूचना पर तत्काल दबिश दी जाएगी। नियम तोड़ने वालों के लिए रतनपुर में इस बार कोई नरमी नहीं होगी।
Live Cricket Info


