CG Crime News:– पत्नी और तीन साल के मासूम की हत्या कर नदी-तालाब में फेंका शव, पति, प्रेमिका समेत सात आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News:– एक साधारण गुमशुदगी की रिपोर्ट से शुरू हुई जांच ने ऐसा सच उजागर किया जो रोंगटे खड़े कर देने वाला, जिसने रिश्तों की बुनियाद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। फरसगांव पुलिस ने महिला भागवती सेठिया और उसके तीन वर्षीय मासूम बेटे की सुनियोजित हत्या के मामले में मुख्य तीन आरोपियों सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि साजिश के तहत पहले महिला और फिर उसके मासूम बच्चे की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की गई और सबूत मिटाने के इरादे से शवों को उड़ीसा में नदी और तालाब में फेंक दिया गया।
Kondagaon | फरसगांव।
थाना फरसगांव क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट से शुरू हुआ मामला एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड में तब्दील हो गया। फरसगांव पुलिस ने महिला भागवती सेठिया और उसके तीन वर्षीय बेटे की सुनियोजित हत्या के मामले में मुख्य तीन आरोपियों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर पहले महिला और फिर मासूम बच्चे की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की और सबूत मिटाने के इरादे से शवों को उड़ीसा में नदी व तालाब में फेंक दिया।

गुमशुदगी से हत्या तक खुला पूरा राज:–
मामले की शुरुआत 6 दिसंबर 2025 को हुई, जब सिरपुर निवासी आमदेव महावीर ने अपनी बहन भागवती सेठिया (उम्र 26 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना फरसगांव में दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि भागवती अपने तीन वर्षीय बेटे वात्सल्य उर्फ बिट्टू को साथ लेकर बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर थाना फरसगांव में गुम इंसान क्रमांक 49/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी के नेतृत्व में चली सख़्त जांच:–
महिला और मासूम बच्चे के लापता होने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चंद्रा के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी विकास राय के नेतृत्व में पुलिस ने सीडीआर और टावर लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
पति, प्रेमिका और परिवार बना हत्यारा:–
जांच में सामने आया कि भागवती की शादी वर्ष 2020 में रोहित सेठिया से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे पति, सास–ससुर और रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बीच रोहित का बसंती प्रधान नामक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार भागवती को घर में रखने को तैयार नहीं था। रोहित ने तलाक का केस भी पारिवारिक न्यायालय में दायर किया था, वहीं लोक न्यायालय द्वारा भागवती को 5 हजार रुपये मासिक भरण–पोषण का आदेश दिया गया था, जिससे आरोपी पक्ष में नाराज़गी बढ़ती जा रही थी।
घूमाने के बहाने अपहरण, फिर निर्मम हत्या:–
पुलिस के मुताबिक 22 नवंबर 2025 को रोहित सेठिया ने अपने ममेरे भाई नरेश पांडे और मित्र मिथलेश मरकाम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। कार क्रमांक CG-27-P-0632 से भागवती को मायके सिरपुर से यह कहकर ले जाया गया कि उसे विशाखापट्टनम घुमाने ले जा रहे हैं।
उड़ीसा रोड पर जयपुर के पास सुनसान जगह पर तीनों ने मिलकर भागवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कोटपाड क्षेत्र में इंद्रावती नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया।
इसके बाद तीन वर्षीय मासूम वात्सल्य को उड़ीसा के सिंगसाड़ी क्षेत्र के जंगल में ले जाकर तालाब में गला घोंटकर मार डाला और शव तालाब में फेंक दिया।
उड़ीसा में बरामद हुआ महिला का शव:–
मृतका भागवती सेठिया का शव उड़ीसा के नवरंगपुर जिले के थाना कोसागुंडा क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती नदी से बरामद किया गया, जहां उड़ीसा पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 15/2025 दर्ज किया गया है। मासूम बच्चे के शव की बरामदगी के लिए चिन्हांकित स्थल पर वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, जल्द शव बरामद किए जाने की कार्रवाई जारी है।
इन सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:–
1. रोहित सेठिया – पति
2. नरेश पांडे – ममेहरा देवर
3. मिथलेश मरकाम – मित्र
4. बसंती प्रधान – प्रेमिका
5. रमेशचंद्र सेठिया – ससुर
6. उर्मिला सेठिया – सास
7. प्रभूलाल पांडे – मामा ससुर
आरोपियों को बचाने और छिपाने में सहयोग करने वाले रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज:–
थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 61(2), 140(1), 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है। इस सनसनीखेज खुलासे में साइबर सेल, एसडीओपी कार्यालय एवं थाना फरसगांव स्टाफ की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info

