Ratanpur News:– थाना रतनपुर क्षेत्र में चाकू लेकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Ratanpur News:– बिलासपुर के थाना रतनपुर क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चाकू लेकर आम लोगों को डराने–धमकाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Ratanpur News:– रतनपुर. I रतनपुर, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

नववर्ष आगमन एवं क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है। इसी दौरान दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना रतनपुर में फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मेलाभाठा रतनपुर के पास तथा दूसरा युवक खंडोबा मंदिर रतनपुर के समीप आम रास्ते पर चाकू दिखाकर राहगीरों को भयभीत कर रहा है और उत्पात मचा रहा है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम को तत्काल बताए गए दोनों स्थानों के लिए रवाना किया गया। कार्रवाई के दौरान मेलाभाठा क्षेत्र में चाकू लहराकर लोगों को डरा रहे गणेश कुमार सूर्यवंशी को मौके से पकड़ लिया गया। वहीं खंडोबा मंदिर के पास घेराबंदी कर आकाश यादव उर्फ बुगलू को भी दबोच लिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. गणेश कुमार सूर्यवंशी, पिता स्व. भीमराम सूर्यवंशी, उम्र 18 वर्ष 02 माह, निवासी मेलाभाठा, रतनपुर, थाना रतनपुर।
2. आकाश यादव उर्फ बुगलू, पिता मोहितराम यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी जलसो, थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक गोविंदा जायसवाल तथा पवन ठाकुर की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Live Cricket Info


