CG Teacher News:– दो दिन में मूल शाला लौटो, नहीं तो सख्त कार्रवाई! मंत्री की फटकार से बीईओ बेहोश,शिक्षकों और बीईओ को निलंबन की चेतावनी

CG Teacher News:– संलग्न शिक्षक को दो दिन के अंदर अपनी मूल शालाओं में लौटने के आदेश दिए गए हैं।शिक्षकों और बीईओ को चेतावनी दी गई है, न मानने पर निलंबन या विभागीय कार्रवाई होगी
स्कूल शिक्षा मंत्री की फटकार से कोटा बीईओ बेहोश हो गए थे।

Bilaspur News:- बिलासपुर।
बिलासपुर जिले में शिक्षकों के मनमाने संलग्नीकरण को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि दो दिवस के भीतर सभी प्रकार के अटैचमेंट समाप्त कर शिक्षकों को उनकी मूल शालाओं में पदस्थ किया जाए।
जिले के अलग–अलग विकासखंडों में कुछ बीईओ द्वारा अपने करीबी शिक्षकों को सुविधाजनक स्कूलों में संलग्न कर दिया गया था। इसके अलावा कई शिक्षकों से कार्यालयों में गैरशिक्षकीय कार्य भी कराया जा रहा था। इस स्थिति की जानकारी जब स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मिली, तो उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी नाराज़गी जाहिर की थी।
11 दिसंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में संलग्नीकरण का मुद्दा उठते ही मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान सबसे पहले कोटा विकासखंड के बीईओ से जानकारी ली गई। मंत्री की कड़ी डांट के बीच कोटा बीईओ की तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से पूरी बैठक में अफरा–तफरी मच गई थी।
मंत्री की फटकार के करीब 13 दिन बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने औपचारिक आदेश जारी कर संलग्नीकरण समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दो दिनों के भीतर सभी संलग्न शिक्षक अपनी मूल पदस्थापना शालाओं में कार्यभार ग्रहण करें।
महिला शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच
युक्तियुक्तकरण के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंगला, विकासखंड बिल्हा में पदस्थ महिला शिक्षक अर्चना पांडेय का तबादला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमेरीकांपा किया गया था। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बावजूद कई महीनों तक उन्होंने नई शाला में पदभार ग्रहण नहीं किया। इस संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा से शिकायत की गई थी।
मामले को गंभीर मानते हुए संयुक्त संचालक ने महिला शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच अधिकारी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे को नियुक्त किया गया है, जबकि विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाया गया है।
मंत्री की फटकार से बेहोश हुए कोटा बीईओ
कोटा विकासखंड के बीईओ नरेंद्र मिश्रा, समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त फटकार के बाद अचानक बेहोश हो गए थे। मंत्री ने नियमों के विरुद्ध किए गए शिक्षकों के अटैचमेंट को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए निलंबन तक की चेतावनी दी थी। घटना के बाद बीईओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Live Cricket Info

