CG:– हत्या से उजड़े परिवार के लिए मोतीलाल देवांगन बने आवाज़, मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और अनुकंपा नौकरी की मांग


CG:– जांजगीर-चांपा जिले में एक गरीब परिवार के मुखिया की हत्या के बाद उत्पन्न गंभीर सामाजिक और आर्थिक संकट को लेकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने पीड़ित परिवार के पक्ष में मोर्चा संभाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मोतीलाल देवांगन ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में शासन की मानवीय संवेदनशीलता ही पीड़ित परिवार के भविष्य को संबल दे सकती है।
Raipur रायपुर।
जांजगीर-चांपा जिले में हुई हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जिसकी हत्या के बाद पूरा परिवार आजीविका के संकट से जूझ रहा है।
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि मृतक के जाने से परिवार पर आर्थिक, सामाजिक और मानसिक तीनों स्तर पर गहरा आघात पड़ा है। वर्तमान हालात में परिवार के सामने रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करना भी चुनौती बन गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, जिससे परिवार को स्थायी सहारा मिल सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
मोतीलाल देवांगन ने कहा कि यदि समय रहते शासन की ओर से ठोस सहायता नहीं मिली, तो पीड़ित परिवार का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मानवीय आधार पर शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए राहत दिलाने की अपील की है।

