CG News:– तिवरता कोल वाशरी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को मिलेगी विशेषज्ञ जांच और मुफ्त दवाइयां

Bilaspur -बिलासपुर जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में तिवरता कोल बेनिफिकेशन लिम्हा की पहल सराहनीय रही। कंपनी द्वारा शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को तिवरता कोल वाशरी परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
आयोजकों के अनुसार, शिविर में विशेषज्ञ और अनुभवी डॉक्टर ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। इसमें सामान्य बीमारियों के साथ-साथ मौसमी रोगों की पहचान और परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएंगी।

तिवरता कोल बेनिफिकेशन लिम्हा की ओर से आसपास के सभी ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और प्रारंभिक स्तर पर बीमारियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
URL:
Taig: बिलासपुर, तिवरता कोल, स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क जांच, मुफ्त दवाइयां, ग्रामीण स्वास्थ्य, बेलतरा, CG News
Live Cricket Info
