CG:– तमनार में बेकाबू हालात, ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव ,टीआई कमला पुसाम घायल, जिंदल की बस में तोड़फोड़

CG:– रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में हालात अचानक बेकाबू हो गए। धरना हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच सीएचपी चौक पर जमकर झूमा–झटकी हुई, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
रायगढ़। तमनार में धरना समाप्त कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों के पथराव से अफरा–तफरी मच गई। पथराव की इस घटना में थाना प्रभारी कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

घटना के दौरान जिंदल कंपनी की एक बस में तोड़फोड़ किए जाने की भी सूचना सामने आई है। पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र को घेराबंदी कर नियंत्रण में लेने की कोशिश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि धरना हटाने की कार्रवाई के दौरान एक सड़क दुर्घटना में ग्रामीण के घायल होने के बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। संवेदनशील हालात को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Live Cricket Info


