छत्तीसगढ़: जिंदल पावर लिमिटेड की कोयला खदान के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले के तमनार में जिंदल पावर लिमिटेड की कोयला खदान के ख़िलाफ़ बीते 15 दिनों से धरना दे रहे ग्रामीणों की गिरफ़्तारी के बाद शनिवार को जमकर हिंसा हुई.
भीड़ ने एक तरफ़ जहां पुलिस पर पथराव किया, वहीं पुलिस पर भी बल प्रयोग करने का आरोप है.

ज़िले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के अनुसार पिछले पखवाड़े भर से कोयला खदान की जनसुनवाई के ख़िलाफ़ 14 गांवों के लोग शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ को उकसाया, जिसके बाद पुलिस पर पथराव हुआ और उनके साथ मारपीट की गई. इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे.
हालांकि प्रदर्शनकारियों में से एक ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लेना शुरू किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को रोकने की कोशिश की.
उनका कहना है कि इसी दौरान पुलिस की ग़लती से एक प्रदर्शनकारी ग्रामीण एक वाहन की चपेट में आ गया, जिसके कारण भीड़ आक्रोशित हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के वाहन समेत तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा महिला थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई.
मौके पर अतिरक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कलेक्टर का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं.
Live Cricket Info

