Bilaspur News:– मित्तल फर्नीचर आग में दो श्रमिकों की मौत, कारखाना मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Bilaspur News:– मित्तल फर्नीचर आग में दो श्रमिकों की मौत, कारखाना मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
Bilaspur। सिरगिट्टी स्थित मित्तल फर्नीचर कारखाना में 23 दिसंबर की दोपहर आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्य और श्रमिकों के बयानों के आधार पर कारखाना मालिक संजय मित्तल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है और आवश्यकतानुसार आगे धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
घटना का विवरण:
तिफरा के शिवा चौक निवासी अभिजीत सूर्यवंशी उस दिन कारखाने में काम करने आए थे। इसी दौरान लगभग 10 हजार लीटर तारपीन तेल का टैंकर आया, जिसे श्रमिक प्लास्टिक टंकियों में डाल रहे थे। अचानक टुल्लू पंप के मोटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
इस दौरान वहां काम कर रहे मनोज चौहान, दक्ष और रितेश शुक्ला भागने में सफल रहे, लेकिन अभिजीत फंस गए। आग में झुलसकर उनकी मौत हो गई। अगले दिन उनका कंकाल मिला, जिसे पीएम के लिए भेजा गया।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने मौके पर मौजूद श्रमिकों के बयान दर्ज किए और बीएनएस की धारा 106(1), 125(ए) के तहत संजय मित्तल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।
श्रम विभाग की जांच:
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की ओर से जांच की जा रही है। निरीक्षक विजय सोनी ने मौके का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कारखाने में एसएस केमिकल कंपनी के केमिकल भी डंप किए जा रहे थे। विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन आगे कार्रवाई करेगा।




