Janjgir Champa News:– भाजपा का विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन 29 दिसंबर से शुरू

Janjgir Champa News:– भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर-चांपा द्वारा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 29 दिसंबर से किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सप्ताहभर चलेगा।
Janjgir Champa जांजगीर-चांपा।
भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर-चांपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर से अटल जयंती सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रमों की शुरुआत 24 दिसंबर को अटल परिसर जांजगीर में स्वच्छता अभियान के साथ की गई थी। इसी कड़ी में 29 दिसंबर से विधानसभा स्तरीय सम्मेलन प्रारंभ होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में तीन वक्ता शामिल होंगे, जो अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर व्याख्यान एवं संगोष्ठी करेंगे।
सम्मेलन की शुरुआत अकलतरा विधानसभा से होगी। वहीं 30 दिसंबर को जांजगीर और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
Live Cricket Info


