
Koriya News: मंदिर में पूजा करने के बाद बाहर निकल रही गर्भवती महिला के ऊपर अचानक मंदिर का एक पिलर गिर गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह दर्दनाक घटना हुई।
Koriya | कोरिया।
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम सावांरावां स्थित गायत्री मंदिर में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। पूजा संपन्न कर मंदिर से बाहर निकलते समय गर्भवती महिला के ऊपर अचानक पुराना पिलर गिर गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में उसकी जान नहीं बच सकी। यह घटना पटना थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोरा निवासी काजल देवांगन पति विनोद देवांगन, उम्र लगभग 25 वर्ष, अपने परिजनों के साथ सावांरावां स्थित गायत्री मंदिर पूजा-अर्चना करने गई थी। पूजा के बाद परिवार के सदस्य मंदिर परिसर से बाहर निकल चुके थे, जबकि काजल देवांगन कुछ पीछे चल रही थी।
इसी दौरान जैसे ही वह मंदिर परिसर से बाहर आ रही थी, तभी मंदिर परिसर में स्थित एक पिलर अचानक भरभराकर उसके ऊपर गिर पड़ा। पिलर की चपेट में आने से गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि सावांरावां स्थित गायत्री मंदिर में इन दिनों निर्माण कार्य जारी था। पुराने पिलरों को हटाकर नए पिलर लगाए जा रहे थे, लेकिन निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ। यदि निर्माण कार्य के दौरान सावधानी बरती जाती, तो संभवतः इस घटना को टाला जा सकता था।
महिला की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Live Cricket Info



