CG Crime News: एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर की सड़कों पर पुलिस की पैनी नजर, ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर अब कोई रियायत नहीं की जा रही त्वरित कार्रवाई…

CG Crime News:– बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने सड़कों पर बढ़ती लापरवाही पर लगाम कसने के लिए सघन ट्रैफिक अभियान चलाया जा रहा है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए दो चालकों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की गई। जबकि बिना नंबर प्लेट के बेधड़क दौड़ रहे चार वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। शहर के प्रमुख मार्गों पर देर रात तक बैरिकेडिंग कर हर वाहन की बारीकी से जांच की गई और ब्रेथ एनालाइजर से शराब सेवन की पुष्टि की गई।
पुलिस ने दो टूक कहा है कि धार्मिक नगरी रतनपुर में नशे में वाहन चलाने वालों को अब बख़्शा नहीं जाएगा।
CG Crime News:
बिलासपुर पुलिस वरिष्ठ
अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर थाना पुलिस ने नशे में वाहन चलाने और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और धार्मिक नगरी रतनपुर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। रतनपुर।विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में दो लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। वहीं बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते पाए जाने पर चार वाहनों को जब्त कर लिया गया। सभी जब्त वाहन थाना रतनपुर परिसर में खड़े कराए गए हैं।

अभियान के तहत प्रमुख मार्गों पर देर रात तक बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की गई। ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब सेवन की पुष्टि होने पर चालान की कार्रवाई की गई, जबकि बिना पंजीयन नंबर के वाहनों को मौके पर ही रोककर कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया गया।वही रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक नगरी रतनपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान चलाकर चालान, वाहन जब्ती और लाइसेंस निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Live Cricket Info

