CG Accident News: ट्रेलर के केबिन में लगी आग, सीट पर सो रहे तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत

CG Accident News:–सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लगने से भीतर सो रहे तीन वर्षीय मासूम की जलकर मौत हो गई। आग बुझने के बाद केबिन के अंदर बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur बिलासपुर।रतनपुर थाना क्षेत्र के सांधीपारा में आज दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के केबिन में अचानक आग भड़क उठी। केबिन से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब आग बुझी तो पता चला कि केबिन के अंदर सीट पर सो रहे तीन साल के मासूम की जलने से मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, सांधीपारा निवासी संजय यादव पेशे से ट्रेलर चालक हैं। वे काम के बाद रोज की तरह ट्रेलर को अपने घर के पास खड़ा कर घर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनका तीन वर्षीय बेटा अनमोल खेलते–खेलते ट्रेलर के केबिन में चढ़ गया और वहीं सीट पर सो गया।
आज दोपहर कुछ लोगों ने ट्रेलर के केबिन से धुआं निकलते देखा और तत्काल इसकी सूचना संजय यादव को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग शांत होने के बाद जब केबिन के अंदर झांककर देखा गया तो सीट पर एक बच्चे की जली हुई लाश पड़ी थी। इसके बाद आसपास मौजूद बच्चों की तलाश की गई, तब जाकर पता चला कि अनमोल ही लापता है।
रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि अनमोल अक्सर ट्रेलर के केबिन में चढ़कर खेला करता था। आज भी वह घर के पास खेल रहा था, लेकिन परिजनों को उसके केबिन में जाने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शव को चीरघर भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Live Cricket Info


