Ratanpur News:– महामाया ग्राउंड में महामाया कप सीजन-03 का समापन, जगदंबा 11 रतनपुर बनी विजेता

Ratanpur रतनपुर – महामाया ग्राउंड में आयोजित प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता महामाया कप सीजन-03 का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार तीसरे वर्ष जगदंबा 11 के तत्वावधान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र के स्थानीय और उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना रहा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और दर्शकों की सहभागिता देखने को मिली।

फाइनल मुकाबले में जगदंबा 11 रतनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 112 रनों का प्रतिस्पर्धी लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से विनीत ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 20 गेंदों में 66 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह पुरस्कार ₹501 नगद राशि एवं कप के साथ आशीष गहलोत की ओर से प्रदान किया गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक राइडर कारगी की टीम पूरे प्रयास के बावजूद निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और उपविजेता रही। इस तरह जगदंबा 11 रतनपुर ने महामाया कप सीजन-03 की ट्रॉफी अपने नाम की।
समापन समारोह में विजेता टीम को ₹15,000 नगद राशि एवं कप, नीतू निरंजन सिंह छत्रिय की ओर से प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम ब्लैक राइडर कारगी को आयोजक समिति की ओर से ₹7,500 नगद राशि एवं कप देकर सम्मानित किया गया।
पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर रोहित सूर्या को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्हें यह सम्मान ₹1001 नगद राशि एवं कप के साथ आशीष गहलोत की ओर से प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन, खेल भावना और आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Live Cricket Info

