Bilaspur Crime News: सार्वजनिक जगहों पर हंगामा, शराब पीने वालों को थाने लाकर लगवाई उठक-बैठक

Bilaspur Crime News:– सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को पकड़कर थाने लाया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक व आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
बिलासपुर। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 19 लोगों को पकड़कर थाने लाया। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, जबकि खुले में शराब सेवन करने वालों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

शनिवार शाम चला चेकिंग अभियान
शनिवार की शाम पुलिस ने सिरगिट्टी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते और शांति भंग करते हुए 19 लोग पकड़े गए। पुलिस ने सभी को थाने लाकर समझाइश दी और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा बदमाशों, अड्डेबाजों और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
लगातार जारी है पुलिस की सख्ती
पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नए साल के पहले शुरू की गई सख्ती के बाद अब दोबारा अभियान तेज कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार की रात गार्डन के पीछे नशा कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई थी, वहीं इसके बाद सिरगिट्टी क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया।
इन लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई:–
राजू धुरी, पिता नंदकुमार धुरी, निवासी बन्नाक चौक
रामायण यादव, पिता बलिराम यादव, निवासी बन्नाक चौक
विवेक डान, पिता यूकेल डान, निवासी मगरपारा
गोपाल सोनी, पिता मनु सोनी, निवासी बाजार चौक, तिफरा
अतुल वासनिक, पिता अशोक वासनिक, निवासी तिफरा
मोहन कुमार साहू, पिता मुरितराम साहू, निवासी तिफरा
राकेश कश्यप, पिता हेमराम कश्यप, निवासी तिफरा

Live Cricket Info
