छत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

CG Teacher News:–  राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में शिक्षा अधिकारी बताएंगे, कितने शौचालय बने और कितनों की हुई मरम्मत

CG Teacher News:–  स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक 5 जनवरी को आयोजित की गई है। बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह स्पष्ट करना होगा कि चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान उन्होंने कितने स्कूलों में नए शौचालयों का निर्माण कराया और कितने शौचालयों की मरम्मत करवाई गई। इसके साथ ही स्मार्ट क्लासरूम की उपयोगिता और उनकी भौतिक स्थिति, कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों, PM e-Vidya चैनल के नियमित उपयोग वाले विद्यालयों, अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट, यूडाईस पोर्टल में पंजीयन, जिलों में डाइट (DIET) के अपडेट तथा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना की भी समीक्षा की जाएगी।

Raipur रायपुर।स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें कई अहम एजेंडे तय किए गए हैं। ऑनलाइन उपस्थिति, स्मार्ट क्लासरूम के साथसाथ यह बिंदु भी शामिल है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में कितने शौचालयों का निर्माण कराया गया और कितनों की मरम्मत करवाई गई। इस संबंध में जिले के शिक्षा अधिकारी बैठक में अपनीअपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति और केवाईसी की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी भी मांगी जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी और डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी संयुक्त रूप से शिक्षा अधिकारियों की यह ऑनलाइन बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के डीईओ, जिला मिशन समन्वयक और संयुक्त संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों की एनआईसी से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। यह बैठक सोमवार दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होगी। बैठक के लिए कई एजेंडे पहले से निर्धारित किए गए हैं।

तय एजेंडों के तहत शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी भी देनी होगी कि चालू शैक्षणिक सत्र में कितने स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है और कितने शौचालयों की मरम्मत करवाई गई है। इसके अलावा विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति में सुधार के लिए किए गए प्रयासों और इस विषय पर आयोजित बैठकों की संख्या की जानकारी भी देनी होगी। इन जानकारियों को जुटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपनेअपने जिलों में प्राचार्यों के साथ कई चरणों में बैठकें आयोजित कर सूचनाएं एकत्र की हैं। संकलित विवरण 3 जनवरी तक समन्वय कक्ष को भेजा जा चुका है, जिस पर समीक्षा बैठक में चर्चा होगी।

  पति ने ही हत्या कर झोंक दिया था चूल्हे में,आंगनबाड़ी सहायिका की मौत का मामले मे पुलिस ने किया खुलासा

शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी एजेंडा में

बैठक में यह भी पूछा जाएगा कि छात्रवृत्ति पोर्टल में कितने विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया है। शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति और केवाईसी को लेकर अब तक क्या प्रगति हुई है, इसकी रिपोर्ट सभी जिला शिक्षा अधिकारी बैठक में प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही यूडाईस पोर्टल पंजीयन, जिलों में डाइट का अपडेट, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय बैठकों की संख्या और उनके परिणामों की भी समीक्षा की जाएगी।

बताएंगे स्मार्ट क्लासरूम की उपयोगिता:–

युक्तियुक्तकरण के बाद पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों और उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी भी प्रस्तुत करनी होगी। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जिला स्तरीय बैठकों की संख्या, न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति, स्मार्ट क्लासरूम की उपयोगिता और भौतिक दशा, कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां, PM e-Vidya चैनल का नियमित उपयोग करने वाले विद्यालयों की जानकारी तथा अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट (5 वर्ष और 15 वर्ष के बच्चों के आधार अपडेट) जैसे बिंदु भी बैठक के एजेंडे में शामिल किए गए हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button