GPM Crime News:– तीन दिनों में सुलझा अंधा कत्ल, पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने की थी हत्या

GPM Crime News:– गौरेला थाना क्षेत्र में सामने आए अंधे कत्ल के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि मृतक की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके सगे बड़े भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते की थी।
GPM जीपीएम। गौरेला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक का सगा बड़ा भाई ही हत्यारा निकला, जिसने आपसी पारिवारिक तनाव के चलते बेरहमी से मारपीट कर हत्या को अंजाम दिया। यह पूरा मामला थाना गौरेला क्षेत्र का है।
31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्य रात्रि को चंद्रभान सिंह उरेती, पिता जयपाल सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, थाना गौरेला, जिला जीपीएम का शव उसके घर के सामने संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था। मृतक के चेहरे, सिर, गले और कान में गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि उसकी निर्ममता से मारपीट कर हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गौरेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही घटनास्थल से आवश्यक भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र किए गए। प्रारंभिक तौर पर आरोपी की पहचान न होने के कारण मामला अंधे कत्ल की श्रेणी में दर्ज किया गया।
विवेचना एवं पुलिस की कार्रवाई:–
मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरेला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की, मृतक के पारिवारिक व सामाजिक संबंधों की जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ परिस्थितिजन्य तथ्यों का गहन विश्लेषण किया। विवेचना के दौरान यह सामने आया कि मृतक और उसके बड़े भाई के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी:–
सघन पूछताछ और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि हत्या मृतक के सगे बड़े भाई चेतन सिंह उरेती, पिता जयपाल सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, पोस्ट हर्री, थाना गौरेला, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छत्तीसगढ़) द्वारा की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
Live Cricket Info





