
CG News:–
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बेमेतरा पुलिस जिलेभर में आम नागरिकों को सुरक्षा और जागरूकता का संदेश दे रही है। “हमर पुलिस हमर बजार” और “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराध, नशा मुक्ति, साइबर फ्रॉड और यातायात नियमों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Bemetra।
रविवार, 04 जनवरी 2026 को एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू IPS के निर्देशन में और एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू और डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा अभियान के तहत ग्राम मनियारी, भंसुली और देवकर में जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:
• महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना
• साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल और ठगी से बचाव के उपाय साझा करना
• नशा मुक्ति और सुरक्षित जीवन के लिए समुदाय को प्रेरित करना
• यातायात नियमों का पालन और हेलमेट जैसी सुरक्षा साधनों के उपयोग के लिए जागरूक करना
कार्यक्रम में पुलिस की भूमिका:
थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, चौकी प्रभारी देवकर उदल राम टांडेकर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक रामानुज जायसवाल, राजू यादव, भीखम ठाकुर की टीम ने ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से सुरक्षा के उपाय बताए।
महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता:
उपस्थित नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में जानकारी दी गई। साइबर फ्रॉड, चिटफंड, फर्जी कॉल और ठगी से बचाव के लिए आधार कार्ड और बैंक विवरण सुरक्षित रखने के सुझाव दिए गए। हेल्पलाइन नंबर 1930 और National Cyber Crime Reporting Portal पर शिकायत दर्ज करने का तरीका भी बताया गया।
नशा मुक्त जीवन की शपथ:
ग्रामवासियों ने नशा मुक्त जीवन की शपथ ली और “जिंदगी को हाँ, नशे को ना” का संकल्प लिया। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि नशा न सिर्फ स्वास्थ्य, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी नुकसानदायक है।
समाज में जागरूकता:
पुलिस ने यह भी बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग केवल चौकियों तक सीमित नहीं है। हॉट/बाजार, गांव, स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठन और कॉलोनियों में लगातार चौपाल लगाकर लोगों को कानून, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बेमेतरा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि हर नागरिक अपने अधिकार और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहे और समाज में शांति, सुरक्षा और सहयोग की भावना बनी रहे।



Live Cricket Info


