
CG Ambikapur School Holiday News:– सरगुजा जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए होगा, शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
Ambikapur | अंबिकापुर।
धर्म और प्रकृति के बीच बसे सरगुजा अंचल में इस वक्त ठंड किसी चेतावनी की तरह उतर आई है। पूरा प्रदेश सर्दी की गिरफ्त में है, लेकिन सरगुजा संभाग में हालात कुछ ज़्यादा ही सख्त हैं। अंबिकापुर में तापमान गिरकर लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। कपकंपाती ठंड ने आम लोगों को ही नहीं, सबसे ज़्यादा असर छोटे बच्चों पर डाला है।
इसी ठंड के बीच प्रशासन ने एक फैसला लिया है। कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक स्तर यानी पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। आदेश के मुताबिक अब 10 जनवरी 2026 तक इन कक्षाओं के बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा। मकसद साफ है—ठंड से बच्चों की सेहत को बचाना।
हालांकि तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि स्कूल पूरी तरह बंद नहीं होंगे। सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तय समय पर विद्यालय में मौजूद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों और अन्य स्टाफ को भी ठंड से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
यह आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि निजी और अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा। ठंड के इस दौर में प्रशासन का यह कदम बच्चों के लिए राहत जरूर है, लेकिन यह भी याद दिलाता है कि मौसम की मार सबसे पहले और सबसे गहराई से सबसे कमजोर वर्ग पर ही पड़ती है।
Live Cricket Info



