Ratanpur News:– सिद्धिविनायक मंदिर में में विराट संत सम्मेलन,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में सनातन मुद्दों पर खुला संवाद…

रतनपुर। जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती महा महोत्सव के अंतर्गत रतनपुर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दो दिवसीय विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। देशभर से पहुंचे संत–महंतों ने सनातन धर्म से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार–विमर्श करते हुए जनहित में आवश्यक निर्णय लिए।
सम्मेलन के प्रथम दिवस देश के अलग–अलग

राज्यों से आए संतों ने धर्म, संस्कृति और सामाजिक चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। वहीं द्वितीय दिवस विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ अखिल भारतीय संत समाज के महामंत्री स्वामी जितेंद्र आनंद आचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से आचार्य राकेश महंत, महंत दिव्यकांत दास, राधेश्याम दास एवं महंत सर्वेश्वर दास सहित विभिन्न आश्रमों के संत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, विधायक अटल श्रीवास्तव, रजनीश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी रही।

विराट संत सम्मेलन में संतों ने पांच प्रमुख विषयों पर अपने विचार रखे। इनमें धर्मांतरण पर रोक, मठ–मंदिर की आय का उपयोग मठ–मंदिरों के विकास में, जाति–पांति के नाम पर आपसी संघर्ष समाप्त करने, आदिवासी अंचलों में जाकर धर्मांतरण रोकने, वहां के गरीब वर्ग को सही दिशा दिखाने तथा घर वापसी अभियान चलाने जैसे मुद्दे शामिल रहे।
आयोजन के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर के महंत दिव्यकांत दास महाराज ने सभी संतों व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मेलन में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह ने संबोधित किया। नगर से बलराम पांडे, राजेंद्र मिश्रा, राजा यादव, सुनील अग्रवाल, श्रीवास, लवकुश कश्यप, शेषदेव मिश्रा, राजेश शर्मा, आरपी दुबे, दिनेश पांडे, मनोज पाटले, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संत आचार्य राकेश महंत ने किया, जबकि अंत में महंत दिव्यकांत दास महाराज ने आभार व्यक्त किया।

Live Cricket Info
