CG:– गरियाबंद के बाद अब इस जिले से भी सामने आया अश्लील डांस का वीडियो, सरकारी रेस्ट हाउस में बार बालाओं की रंगीन महफिल

CG:– गरियाबंद जिले के बाद अब सूरजपुर जिले से सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। यहां वन विभाग के रेस्ट हाउस में महिला डांसर्स भड़काऊ परिधान पहनकर आर्केस्ट्रा की धुन पर नाचती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ रसूखदार लोग उनके डांस का आनंद लेते हुए खुद भी मंच के पास पहुंचकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
Surajpur सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ में सरकारी परिसरों के दुरुपयोग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गरियाबंद जिले में एसडीएम की मौजूदगी में हुए अश्लील डांस के मामले में जहां एसडीएम को हटाकर जांच बैठाई गई, तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई, वहीं अब सूरजपुर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है।

सूरजपुर जिले के पर्यटन स्थल कुमेली वॉटरफॉल के पास स्थित वन विभाग के शासकीय रेस्ट हाउस में रात के समय अश्लील डांस की महफिल सजी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन–चार दिन पुराना है। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि यहां रात में इस तरह की महफिलें अक्सर सजती रहती हैं और कुमेली रेस्ट हाउस को धीरे-धीरे अश्लील गतिविधियों का अड्डा बना दिया गया है।
वन परिक्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत कुमेली वॉटरफॉल के समीप बने इस सरकारी रेस्ट हाउस में रात के अंधेरे में सजी रंगीन महफिल का वीडियो अब अधिकारियों के लिए भी सवाल बन गया है। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला नृत्यांगनाएं भड़कीले कपड़े पहनकर डांस कर रही हैं, वहीं आयोजकों द्वारा बाकायदा आर्केस्ट्रा की व्यवस्था की गई है। डांस के दौरान डांसर्स पर पैसे उड़ाए गए, जिन्हें वे हाथ में लेकर नाचती नजर आती हैं। कुछ देर बाद वहां मौजूद लोग भी जोश में आकर उनके साथ नाचने लगते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस दौरान शराब का भी जमकर सेवन किया गया। हैरानी की बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है। सरकारी रेस्ट हाउस में खुलेआम आर्केस्ट्रा, महिला डांसर्स और शराबखोरी का यह दृश्य सोशल मीडिया पर विभागीय अधिकारियों को खुली चुनौती देता नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रेस्ट हाउस को विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों की अनुमति से नियमों को दरकिनार कर रात में खोला जाता है, ताकि रसूखदार लोग यहां आकर शराबखोरी और इस तरह के आयोजनों का आनंद ले सकें। लोगों का कहना है कि यह सब स्थानीय परंपरा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है।
वहीं आम लोगों के बीच यह चर्चा भी है कि यहां रसूखदारों की मौजूदगी में जुए और 52 परियों पर दांव तक लगाए जाते हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर इस पूरे मामले को लेकर उदासीन रवैया अपनाया गया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बना था कुमेली रेस्ट हाउस:–
सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत कुमेली वॉटरफॉल के समीप वन विभाग द्वारा यह शासकीय रेस्ट हाउस स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया था। प्रदेशभर से पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां बिजली, पानी, जनरेटर, सुरक्षा व्यवस्था, फर्नीचर, बेड और सोफा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
लेकिन हाल ही में सामने आए इस तरह के वीडियो और माहौल के कारण पर्यटक भी इस स्थान से दूरी बनाने लगे हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा देने के मूल उद्देश्य पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

Live Cricket Info



